nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । विगत 22 मई 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का
ग्राम घोटिया आगमन हुआ था। इस अवसर पर दल्ली राजहरा बंगाली समाज का प्रतिनिधि मंडल समाज के उपाध्यक्ष डॉ.शैवाल जाना व सचिव गौतम बेरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजहरा नगर के विकास के लिए 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, और 64 वर्ष पुराना भवन जो काफी जर्जर हो गया है, जिसके पुनर्निमार्ण हेतु राशि की मांग किये जिसे मुख्य मंत्री से अविलम्ब पूरा किये जाने का आश्वासन दिये। सात सूत्रीय मांगों में
केन्द्रीय विद्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाये। पॉलिटेक्नीक कॉलेज आरम्भ किया जाये ।खेल एकाडमी स्थापित किया जाये। माइनिंग कार्यालय की स्थापना की जाये।
वन विभाग का कार्यालय स्थापित की जाये। वनोपज से संबंधित लघु उद्योग स्थापित की जाये। स्पन्ज आयरन व पैलेट प्लांट स्थापित करने की मांगे शामिल है ।
बंगाली समाज का प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौपा दल्ली राजहरा के विकास के लिए मांग पत्र ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका