nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार केबिनेट मंत्री व लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता भेंडिया जी के मार्गदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय में 25 मई 2013 को आज ही के दिन झीरम घाटी नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित वीर जवान शहीद हो गये थे उनके नौंवी पुण्य स्मृति को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया ।
सर्वप्रथम शहीद विद्याचरण शुक्ल, नन्दकुमार पटेल,महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पटेल,कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित वीर जवानों के तैल चित्र पर माल्यार्पण तिलक व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजली दी गई और झीरम घाटी घटना को शहीद दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,जिला सचिव रवि जायसवाल, जिला सयुक्त महामंत्री रामजतन भारद्वाज,प्रमोद तिवारी, प्रशांत बोकड़े,पारसमल जैन ने शहादत दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विवेक मसीह अध्यक्ष मंडल कांग्रेस कमेटी उत्तर क्षेत्र ने किया व आभार प्रदर्शन दक्षिण मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदण्ड, जिला अल्पसंख्यक महामंत्री रूबी एंथोनी, एल्डरमैन महेन्द्रन अप्पू, जगदीश श्रीवास, कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया,महामंत्री श्रीनिवास राव,प्रवीण शर्मा, प्रदीप बाघ,जितेन्द्र मेश्राम,रामू शर्मा, पप्पू पंजवानी,पी एम सोहेल,विलियम भौरा, प्रदीप बबलू,प्रमोद चौधरी,काकू रंधावा, अनिल कोम्बे,अजय बघेल सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग