दल्लीराजहरा की करिश्मा साहू ने जीता हुनर भिलाई प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ट्विनसिटी भिलाई में आयोजित हुनर भिलाई टैलेंट हंट प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में दल्ली राजहरा की करिश्मा साहू ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए डांस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भिलाई सेक्टर वन में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बहुत से कलाकारों ने हिस्सा लिया तीन राउंड में हुए इस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर करिश्मा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम में निर्णायक गण के रूप में छत्तीसगढ़ के सुविख्यात कोरियोग्राफर अनिल तांडी,डॉ राखी रॉय एवं जॉन उपस्थित थे।वेस्टर्न शैली की नृत्यकार करिश्मा ने अपने बेल्ली डांस एवं फ्रीस्टाइल से दर्शकों एवं निर्णयकगणो का दिल जीत लिया। करिश्मा साहू ने इससे पूर्व भी बहुत से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर कला प्रतियोगिता में भाग लिया है एवं अनेक पुरस्कार अपने नाम किये है। दल्ली राजहरा माइंस में कार्यरत योगेश्वर साहू एवं योगमाया साहू की पुत्री करिश्मा साहू आने वाले समय मे टीवी रियलिटी शो एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटी हुई है। इस उपलब्धि पर नगर के कलाकार एवं नगरवासियों में खुशी की लहर है।

Nbcindia24

You may have missed