संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कवलजीत सिंह मान ने डायरेक्टर इंचार्ज के समीप कर्मचारियों के लंबित 39 माह के एरियर्स का शीघ्र भुगतान की मांग रखी ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का आमगन दल्ली राजहरा की
खदानों में हुआ। उनके आगमन का मुख्य उद्देश्य दुलकी माइंस से उत्पादित ओर का पहला रेक को हरी झण्डी दिखा कर भिलाई रवाना करना था। साथ ही सेल को हुए रिकार्ड लाभ में आई.
ओ.सी. की खदानों के योगदान के लिए धन्यवाद दिये। इस अवसर पर संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कवलजीत सिंह मान
ने मांग की कि कर्मचारियों के लंबित 39 माह के एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जाये। इस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में सेल चेयरमेन से बात कर जल्द से जल्द एरियर्स के भुगतान की बात रखेंगे। युनियन ने यह भी कहा कि 6 जनवरी 2022 को प्रबंधन के साथ नियमित कर्मचारियों एवं ठेका कर्मचारियों के संबंध में एक लिखित समझौता किया गया था,
जिसमें आपने यह आश्वासन दिये थे कि पिछले जनवरी 2012 से 30 माह का डिफिकल्ट एरिया स्पेशल एलाउन्स जो कि आर.एम.डी. की खदानों में दिया गया था। यदि इन खदानों के
कर्मचारियों का डिफिकल्ट एरिया स्पेशल एलाउन्स नहीं कटा है तो राजहरा की खदानों के कर्मचारियों को भी यह एलाउन्स दिया जायेगा। परन्तु अभी तक प्रबंधन ने आर.एम.डी. खदानों से
उस एलाउन्स को प्रबंधन द्वारा राशि काट कर वापस लिये जाने का कोई भी दस्तावेज प्रमाण नहीं दिया गया है। अतः मांग है कि इस एरियर्स का भुगतान भी जल्द से जल्द करने की कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार ठेका कर्मचारियों को 150/- रूपये भत्ता एवं उन्हे व उनके परिवार को मेडिकल सुविधा देने का समझौता हुआ था, जिस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि मेरे द्वारा मेडिकल सुविधा प्रदान करने की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही इसका लाभ ठेका कर्मचारियों को मिलने लगेगा, एवं साथ ही उन्होंने कार्मिक विभाग के अधिकारियों को कहा कि ठेका मजदूरों को दिये जाने वाले भत्ता का निराकरण भी शीघ्र कर लिया जाये। इसके साथ यूनियन द्वारा यह मांग रखी गई कि कर्मचारियों द्वारा साप्ताहिक छुट्टी के दिन यदि उत्पादन कार्य प्रबंधन द्वारा लिया जाता है तो उसके लिए उस दिन का अलग से राशि प्रदान की जायें । इस पर उन्होंने सी.
जी.एम. इंचार्ज फायनेंस को जल्द ही कोई योजना बनाने हेतु निर्देशित किया। यूनियन द्वारा यह मांग भी रखी गई की अस्पताल में डॉक्टरों की सुविधा और बढ़ायी जाय तथा टाउनशिप के
मेन्टेनेंन्स व साफ सफाई की सुविधा के लिए और अधिक धन राशि दी जाये और राजहरा में डिटायर हो रहे कर्मचारियों को क्वार्टर की सुविधा प्रदान की जाये तथा जिन कर्मचारियों ने मेडिकल एवं अपने बच्चों की शिक्षा के लिए भिलाई में क्वार्टर आबंटन हेतु आवेदन दिया है, उन कर्मचारियों को शीघ्र ही क्वार्टर आबंटित किया जाये।
डायरेक्टर इंचार्ज के आगमन पर भिलाई से उनके साथ ई.डी. माइंस श्री मानस विश्वास, डायेक्टर स्वास्थ एवं चिकित्सा डॉ. एस. के. ईस्सर, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निर्देशक
(वर्क्स) मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त, मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार, महाप्रबंधक समीर स्वरूप, महाप्रबंधक कार्मिक एन. के. सोनी, महाप्रबंधक श्री सिरपुरकर, उप महाप्रबंधक कार्मिक श्री चन्द्रा, उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed