बालोद जिले के ढाबे में खाना खाने रुके शख्स , 13 सेकंड में लाखों सहित कार ले उड़े चोर, तीसरी आंख में कैद हुई तस्वीर, चोरी या कुछ और…?

बालोद/ टूर घूमने गए शख्स को वापिस लौटने के दौरान बालोद जिले के होटल में रुककर भोजन करना बेहद महंगा पड़ गया।

दरअसल प्रार्थी योगेश पटेल ने डौंडी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वे दुर्ग का रहने वाला है, जो कि ड्रायवरी का काम करता है, दिनांक 11 मई को अपने दोस्त ओमप्रकाश निषाद निवासी चरोदा से हुंडई वैन्यु सफेद रंग की कार क्र0 सीजी 07 बीएस 9347 को मांग कर शादी कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आया था, शादी कार्यक्रम होने के बाद अपने साथी दीपक गिते एवं हितेश पटेल के साथ दिनांक 15 मई को घुमने के लिए विशाखापट्नम (आंध्रप्रदेश) गये , विशाखापटनम से घुमकर 19 मई को वापसी के दौरान 21 मई को जगदलपुर आकर तीरथगढ एवं चित्रकुट जलप्रपात घुम 22 मई को वापसी के लिए तीनो कार से अपने घर दुर्ग के लिए रवाना हुए, वापसी के दौरान भानुप्रतापपुर में मिले अपने रिश्तेदार कमलेश पटेल एवं तरूण पटेल को साथ लेकर वापस दुर्ग जाने के दौरान रात्रिे करीबन 10 बजे जिला बालोद थाना डौंडी क्षेत्र के डौंडी-दल्ली मुख्य मार्ग स्थित झरन होटल हवाईपट्टी नर्राटोला के पास मेन रोड किनारे अपने वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएस 9347 को पार्क कर वाहन को लाक करके होटल में खाना खाने के लिए गये, खाना खाकर जब करीबन 11.20 बजे होटल से बाहर निकलकर देखा तो कार पार्किंग किये गये स्थान पर कार नही था, आस पास पता तलाश किये लेकिन पता नही चल पाया।

 

प्रार्थी ने अपने रिपोर्ट में पुलिस को बतलाया की कार में 3 लाख 20 हजार नगद पैसा रखा था, जिन्हें भी अज्ञात चोर ने कार सहित चोरी कर ले भागा।

वही ढाबे में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कार के दरवाजे को आसानी से खोल पलभर में कार चालू कर फरार होने की तस्वीर कैद है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उस व्यक्ति के पास कार की चाबी रही होगी, कार की चाबी नहीं होने से बिना छेड़छाड़ किए महज 13 सेकण्ड में कार के दरवाजे को खोल उसे चालू कर ले जाना तो शायद संभव नहीं, कार लेकर फरार होने वाले चोर को कहीं ना कहीं कार और उसमें रखे पैसे के बारे में पूरी जानकारी रही होगी।

वही शिकायकर्ता की रिपोर्ट पर डौंडी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है, बहरहाल पुलिस की तहकीकात पूरी होने के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ पाएगा।

Nbcindia24

You may have missed