nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा आज वर्मी कंपोस्ट की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग को लेकर जिले भर के सभी मंडलों में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कहा गया है 10 दिवस के अंदर इस तुगलकी फरमान को सरकार वापस ले एवं किसानों को ऐच्छिक रूप से खरीदने की छूट दे अन्यथा आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
23 तारीख को सभी सोसाइटी पर भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया आगे उन्होने कहा की विगत 2 वर्ष के बाकी बोनस भी किसानों को शीघ्र दे राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबा काटे जा रहे हैं जिससे पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित हैं किसान के संपूर्ण खेती हर रकबे का 15 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी किया जाए। भाजपा मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी ने सरकार द्वारा हाल ही में जारी राजीव गांधी न्याय योजना के अंतिम किस्त की राशि में 30 से 40% तक की कटौती करते हुए करीब 470 करोड़ की राशि किसानों को कम जारी की गई है इस अंतर की राशि को तत्काल किसानों को दिया जाए प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के एक-एक दाना धान खरीदने की बात कही थी रबी फसल की धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीद तत्काल प्रारंभ करें। आज के कार्यक्रम में उमेश कुमार विश्वकर्मा (किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दल्ली राजहरा), श्री कासिम कुरेशी जी (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) ,श्री भूपेंद्र श्रीवास (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) श्री राकेश द्विवेदी जी (महामंत्री दल्ली राजहरा मंडल ), श्री महेंद्र सिंह (महामंत्री दल्ली राजरा मंडल) ,श्री रमेश गुर्जर (मंत्री दल्ली राजहरा), श्री जनार्दन सिंगरौल (मंत्री दल्ली राजहरा) ,श्रीजीत (युवा मोर्चा महामंत्री) श्री दमनदीप सिंह (अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) परख साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
More Stories
CG: 33 लाख रुपये के इनामी सहित 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
उगम राज कोठारी और देवेंद्र कोठारी के मकान और दुकान में आज सुबह ईडी ने दी दबिश
बड़ी खबर CG: गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल ग्रामीणों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, 3 मौत, 20 से अधिक घायल।