मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल बालोद दौरा, साहू समाज एवं निषाद समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।

BALOD/ कल बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, जिला प्रशासन व समाज के प्रमुख ने तैयारी की पूरी।

दरअसल बालोद जिला साहू समाज द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सरयू प्रसाद स्टेडियम में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे, वही समाज द्वारा बनाए जाने वाले सामाजिक भवन का भी भूमि पूजन करेंगे, सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन व साहू समाज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

जिसके पश्चात सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम घोटिया में निषाद समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निषाद समाज प्रमुखों की बैठक ले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया।

 

Nbcindia24

You may have missed