nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ बालोद। राजनीति की बिसात पर आम आदमी पार्टी की पकड़ बढ़ती दिखाई दे रही है। अनेक समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यापारी, युवा, किसान वर्ग के साथ ही शिक्षाविद भी आप से जुड़ने लगे हैं। रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसग़ढ के प्रदेश प्रभारी संजीव झा विधायक दिल्ली, पार्टी केंद्रीय सगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष संगठन मंत्री भानुचंद्र की उपस्थिति में केकेएस पेट्रोल पंप, लाटाबोड़ बालोद के संचालक और शहर के सुपरिचित शिक्षाविद् कमल कांत साहू ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सेंट कबीर्स पब्लिक स्कूल के फाऊंडर और प्राचार्य, जिला निजी विद्यालय संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में बालोद जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सचिव कमल कांत साहू ने अपने राजनीतिक जीवन में प्रवेश पर कहा कि वे अपने जीवन के इस पड़ाव पर आ चुके हैं जहां वे स्वयं को निस्वार्थ सार्वजनिक क्षेत्र की सेवा में समर्पित कर सकते हैं। आप पार्टी को चुने जाने के बारे में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की समाप्ति, श्रेष्ठ शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, मूलभूत निशुल्क सुविधाएं इस पार्टी ने अपना उद्देश्य बनाया है और इन्हीं सब कारणों से वे पूरे प्रदेश में हमर सुग्घर छत्तीसग़ढ के संकल्प को शीघ्र ही पूर्ण करने के प्रति संकल्पित हैं जो यद्यपि एक चुनौतीपूर्ण मिशन है, लेकिन मुश्किल नहीं है। संगठन की मजबूती और आम लोगों की जागरूकता से छत्तीसग़ढ में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी।
श्री साहू ने रायपुर सहित उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार के उत्कृष्ट इंगलिश मीडियम पब्लिक स्कूल में बतौर अंग्रेजी शिक्षक और प्राचार्य के रुप में अपनी सेवाएं प्रदान की है। शिक्षा क्षेत्र में इनके योगदान अंग्रेजी में लिखे इनके ओजस्वी लेखों, विचारों के लिए श्री साहू को अंतरराष्ट्रीय एजुकेशनल लीडरशिप अवार्ड और आइडिया डेयरडेविल्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
बालोद जिला के पार्टी अध्यक्ष दीपक आर्दे एवम् समस्त पदाधिकारियों ने श्री साहू का पार्टी में स्वागत किया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से प्रदेश में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।उक्त जानकारी आप के मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने दी हैं ।
कमल कांत साहू आप मे शामिल, कहा- चुनौती मंजूर, संकल्प हमर सुग्घर छत्तीसग़ढ का।

Nbcindia24
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश