दल्ली राजहरा/ देश में आए कोरोणा काल के लॉकडाउन ने कई हुनर बाज को हुनरमंद बना दिया। किसी ने अपने समय काटने के लिए कुछ कला सिखा तो कोई हुनरबाज ने कुछ नया करने की सोची । दल्ली राजहरा के पक्षी प्रेमी महेश कुमार खोड़के घर बीएसपी क्वार्टर 132A पोस्ट ऑफिस के पास में पक्षियों के लिए हमेशा अपने आंगन में सकोरे में पानी तथा खाने के लिए दाना का इंतजाम करते थे । उन्होंने पक्षियों को देखकर लॉकडाउन में समय काटने के लिए उनके लिए आशियाना बनाने की सोची तथा नारियल के उपयोग हुए फल में कलाकारी करके पक्षियों के लिए आशियाना का रूप दिया । बाजार में उपलब्ध होने वाले छोटे-छोटे मटको को भी सजा कर इन्होंने पक्षियों के लिए आशियाना बनाया । इनके आंगन में लगे मौसमी पेड़ नींबू ,आमऔर आंवला में विभिन्न प्रकार के 10 पक्षियों के लिए आशियाना बना है। जिसमें शाम को पक्षी आकर रहते है ।
उन्होंने बताया कि पक्षियों इसमें अंडे भी देते हैं तथा अंडे से चूजे भी निकलते हैं और जब चुजा बड़ा हो जाते हैं तब यह पक्षी बच्चे को लेकर उड़ जाते हैं। फिर आशियाना में नया पक्षी आता है। इस तरह हमेशा इनका आना जाना लगा रहता है । पक्षियों का कलरव और उनके लिए ही बनाए गए आशियाने में पक्षी आता है तो देख कर मन उत्साह और उमंग से भर जाता है कि हमारा मेहनत सफल हुआ।
महेश कुमार खोड़के बी यस पी दल्ली माइंस में इलेक्ट्रिकल के पद पर कार्यरत हैं। माइंस के लिए इन्होंने कई मॉडल भी बनाएं इन्हें सन 2018 में श्रम श्री अवार्ड जिसे प्रधानमंत्री अवार्ड कहा जाता है उपराष्ट्रपति के हाथों प्राप्त हो चुका है ।
जिओ और जीने की अनूठी मिशाल महेश कुमार खोड़के

Nbcindia24
More Stories
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह
एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी,एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी