गौतम बुद्ध की जयंती समारोह 16 मई 2022 को डॉ आंबेडकर मेमोरियल भवन दल्ली राजहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वाधान में दुख मुक्ति के मार्ग दाता, विश्व शांति के अग्रदूत महाकरुणीक तथागत गौतम बुद्ध की जयंती समारोह 16 मई 2022 को डॉ आंबेडकर मेमोरियल भवन दल्ली राजहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

प्रथम पाली मैं प्रातः 10:00 सामाजिक पंचशील झंडे का ध्वजारोहण समाज के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के कर कमलों से किया गया व नीले झंडे का ध्वजारोहण महिला मंडल की अध्यक्षा चंद्र रेखा नंदेश्वर के द्वारा किया गया ।द्वितीय पाली में संध्या 6:00 बजे सम्यक बौद्ध महासभा व महाप्रज्ञा बुद्ध विहार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल मोमबत्ती रैली निकाली गई ।इस रैली में सभी बौद्ध उपासक एवं उपासिकाये सफेद वस्त्र धारण कर एवं बुद्धम शरणम गच्छामि का उच्चारण करते हुए नगर वासियों को अमन व शांति का संदेश दिया ।बौद्ध समाज के उपासक एवं उपासिकाये मोमबत्ती हाथ में लिए हुए रैली में शामिल हुए।

रैली के पश्चात सतीश कांबले एवं परिवार की ओर से रैली में शामिल सभी लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया ।तत्पश्चात सम्यक बौद्ध महासभा के द्वारा मंचीय कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर विशेष अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक बी एल बौद्ध, कार्यकारी अध्यक्ष भरत रंगारी, महिला मंडल की अध्यक्ष चंद्र रेखा नंदेश्वर,पूर्व अध्यक्ष कृष्णमूर्ति रामटेके ,गोवर्धन रंगारी ,एवं चंद्रशिला बाम्बेश्वर थे ।सभी अतिथियों ने बुद्ध जयंती के अवसर पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चंद्रशिला बाम्बेश्वर एवं स्वर्गीय आनंद मेश्राम के परिवार के द्वारा खीर दान प्रदान किया गया ।हिमा सुखदेवे और दिलीप सुखदेवे के द्वारा बेटी आस्था सुखदेवे का एम. बी. बी .एस .में चयन होने के उपलक्ष्य में बुद्ध जयंती में भोजन दान दिया गया। समाज के द्वारा आस्था सुखदेवे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल के द्वारा मेहंदी, कुर्सी दौड़ ,बाल पासिंग, एवं विभिन्न प्रतियोगिता कराई गई थी,विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप सुखदेवे वह आभार प्रदर्शन सुरेंद्र मेश्राम ने किया इस अवसर पर हेमंत कांड़े ओमप्रकाश रामटेके, संतोष मेश्राम,भीमराव मेश्राम , देवानंद दहिविले,जितेंद्र मेश्राम, रोशन पाटील, त्रिभुवन बौद्ध ,सतीश कांबले,सुमेध कांबले, प्रमोद कावले,भीमराव भैसारे , नीलकंठ कांबले,जीतेन्द्र मेश्राम,चन्द्रकान्त नंदेश्वर ,सुनील गोटे ,संघ प्रिय बलवीर, सुरेंद्र थुल,के वी वैद्य, अनूप खोब्रागड़े,नरेंद्र खोब्रागड़े,राजकुमार गायकवाड, ताराचंद गायकवाड बाबूलाल ऋषि, सत्यनारायण रामटेके, किशोर बाम्बेश्वर ,भागवत वासनिक, विनोद घनश्याम, बी .आर. नायक ,अनिल रामटेके ,दिलीप मेश्राम,सम्पत मंडले, उत्तम कोठारी, मानवत्कर, ज्योत्सना मेश्राम, लता बोरकर ,सावित्री रामटेके, शारदा बाम्बेश्वर,ललिता डोंगरे रितु बाम्बेश्वर, भुमिका पाटिल, चित्र ताई वैद्य , मीना थुल,ज्योति कावले ,रंजना रामटेके,सीमा रामटेके, निशा खापर्डे,भावना दासोडे, उषा मेश्राम,सीमा मेश्राम एवं सैकडों की संख्या में बौद्ध उपासक एवं उपासिकाये उपस्थिति हुये।

 

Nbcindia24

You may have missed