श्रमिकों को बोरे बासी की नहीं रोजगार की जरूरत: डॉ.देवेंद्र माहला

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से पूरे प्रदेश में अव्यवस्था फैली हुई है तमाम प्रकार की घोषणा कर छल पूर्वक सत्ता तो हथिया लिया पर यह सरकार और अब ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी ।वक्त आने पर जनता इसे सबक जरूर सिखाएगी उक्त बातें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा डॉ.माहला ने कही। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को बोरे बासी खिलाकर कांग्रेस सरकार अपना राजनीतिक प्रसिद्धि करना चाह रही है पर श्रमिकों का सम्मान तब होगा जब सरकार उनको आत्मनिर्भर बनाएगी एवं रोजगार का अवसर प्रदान करेगी।राज्य सरकार लाखों गरीब जनता की आवास के लिए राशि प्रदान नही कर रही है। छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता ने कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाने और चहुमुखी विकास के लिए चुना है। लोगों को छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, परंपरा को बताने, याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है। डॉ.माहला ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार यह् स्थिति बनी जब पूरे प्रदेश में रोजगार गारंटी के काम मजदूर दिवस के दिन अधिकांश जगहों पर बंद रही और मजदूरों को काम नहीं मिला। भूपेश बघेल केवल नौटंकी करने वाली सरकार है ।उन्हें न तो प्रदेश के विकास की चिंता है और ना ही यहा के मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों की। उन्होंने आगे कहा की यह पहली सरकार है जिनके कार्यकाल में मजदूर दिवस पर मजदूरों के हाथ में काम नहीं बल्कि सोफा में बैठकर बासी खाने का दिखावा कर मजदूरों का अपमान किया। इधर मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर है ।छत्तीसगढ़ के मजदूरों को काम नहीं मिलने से रोजी रोटी की चिंता है इस और भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। घोषणा पत्र के अनुसार सरकार तत्काल उनकी मांग को पूरा करें। मनरेगा कार्य को गांव में गति प्रदान कर मजदूरों को काम दे. नाटक और नौटंकी कर अपनी नाकामयाबी को न छिपाये।

Nbcindia24

You may have missed