nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । बीएसपी राजहरा माइंस से लोहा चोरी करने वाले 3 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 8 अप्रैल के रात्रि गस्त के दौरान 4 बजे सीआईएसएफ दल्लीराजहरा कंपनी कमाण्डर द्वारा सूचना दी गईं थी कि घटना स्थल 256 चौक राजहरा माईंस जाने वाली रास्ता मोड़ पर एक वाहन पिकप क सीजी 24 ई 8945 में 1नग लोहे का स्केप वजनी करीबन 350 किलो ग्राम भरा हुआ संदिग्ध हालत में खड़ा है, सूचना
पर थाना राजहरा पुलिस व सीआईएसएफ दल्लीराजहरा का संयुक्त टीम मौको पर जाकर देखा तो पुलिस गाड़ी को देखते ही पिकप क. सीजी 24 ई 8945 के चालक अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग गये। 

वाहन मालिक का पता नही चलने पर संदिग्ध वाहन पिकप क्रमांक सीजी 24 ई 8945 को जप्ती किया गया है, प्रार्थी आशाराम ठाकुर सहायक प्रबंधक राजहरा माइंस के द्वारा 13 अप्रैल को माइंस के स्कैप एरिया से पावर शावेल ड्रायविंग शाप्ट की चोरी पीकप क्रमाकं
सीजी- 24 ई – 8945 के अज्ञात चालक द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीकप क्रमाकं
सीजी- 24 ई-8945 के अज्ञात चालक के विरूध्द अपराध क्रमांक 134 / 22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी वाहन के स्वामी गणपत राम साहू से पुछताछ करने पर शंकर सुरेन्द्र के द्वारा राजहरा से घरेलू सामान डौण्डी ले जाने की झूठी बात बताकर वार्ड क्रo 02 में आरोपी वाहन के स्वामी के गैर मौजूदगी में चोरी के लोहा को पीकप में लोड करना, आरोपी शंकर सुरेन्द्र से पूछताछ करने पर उक्त रात्रि अपने साथी भूपेन्द्र कुमार करेन्द्र,डोमेन्द्र उर्फ डोमन टेकाम, ईश्वर भुआर्य गुजरा एवं राजहरा के अन्य साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया । उक्त कार्यवाही ने नगर निरीक्षक अरुण नेताम,नंदकिशोर सिंह ,गिरधर साहू ,संजय चेलक,सूरज साहू सराहनीय योगदान रहा ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।