nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लाक में 30 अप्रैल को ग्राम पटेली में सदाफल सदगुरुदेव के अनुयायियों द्वारा 21 कुंड महायज्ञ का आयोजन किया गया ।

जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया भी सम्मिलित हुई । सबसे पहले मंत्री का ग्राम वासियों द्वारा गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवम तिलक लगाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें डौंडी ब्लॉक के समस्त भक्तगण एवं अनुयायी गण महायज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित रहे । मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्व शांति के लिए महायज्ञ जरूरी है आप सभी को मन को एकाग्र एवम शांति रखने के लिए इस महायज्ञ में भाग लेना चाहिये । कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी , जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे , जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश राजपूत , पार्षद पल्टन भूआर्य , युवा कांग्रेस नेता रविकांत देशमुख , गिरधारी सलामे ,सरपंच राधा बाई रावटे , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
Post Views: 149
Nbcindia24
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।