nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा, मनोज तिर्की के द्वारा अपने कार्यालय में शहर के दुपहिया वाहन के विकेताओं की मीटिंग ली गई,
जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि ऑटो मोबाईल शो-रूम से वाहन बिकी हेतु रोड तक खड़े किये जाते है जिससे यातायात प्रभावित
होता है एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अतः वाहनों को सड़क को छोड़कर शो-रूम के सामने खड़े किये जाने चाहिये, जिस पर समस्त ऑटो मोबाईल व्यापारियों ने सहमति जताई। मीटिंग में यह बात भी सामने आई कि वार्ड नं. 27 के मुख्य मार्ग पर मोटर सायकल शो-रूम के सामने नाली नहीं है,
जिससे शो-रूम एवं गैरेज से निकलने वाला ग्रीस/तेल युक्त पानी में फिसलने की संभावना बनी रहती
है। इस संबंध में शोरूम संचालको द्वारा पूर्व में नगर पालिका को अवगत कराया गया है। इस विषय पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा द्वारा नगर पालिका से उक्त समस्या के समाधान के संबंध में बातचीत कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। उक्त बैठक में ऑटोमोबाईल के संचालक श्री संतोष कोशी, ओमप्रकाश जैन, कमलेश जैन, स्वाधीन जैन, कुशल कथुरिया, अतुल कोचर उपस्थित रहे।
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।