nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा, मनोज तिर्की के द्वारा अपने कार्यालय में शहर के दुपहिया वाहन के विकेताओं की मीटिंग ली गई,
जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि ऑटो मोबाईल शो-रूम से वाहन बिकी हेतु रोड तक खड़े किये जाते है जिससे यातायात प्रभावित
होता है एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अतः वाहनों को सड़क को छोड़कर शो-रूम के सामने खड़े किये जाने चाहिये, जिस पर समस्त ऑटो मोबाईल व्यापारियों ने सहमति जताई। मीटिंग में यह बात भी सामने आई कि वार्ड नं. 27 के मुख्य मार्ग पर मोटर सायकल शो-रूम के सामने नाली नहीं है,
जिससे शो-रूम एवं गैरेज से निकलने वाला ग्रीस/तेल युक्त पानी में फिसलने की संभावना बनी रहती
है। इस संबंध में शोरूम संचालको द्वारा पूर्व में नगर पालिका को अवगत कराया गया है। इस विषय पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा द्वारा नगर पालिका से उक्त समस्या के समाधान के संबंध में बातचीत कर अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। उक्त बैठक में ऑटोमोबाईल के संचालक श्री संतोष कोशी, ओमप्रकाश जैन, कमलेश जैन, स्वाधीन जैन, कुशल कथुरिया, अतुल कोचर उपस्थित रहे।
More Stories
जीएसटी में बदलाव से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति, कारोबारियों और आमजन को मिलेगा लाभ – मुख्यमंत्री
गरियाबंद ब्रेकिंग @ ऑनलाईन शॉपिंग से मंगाए 300 चाकू बरामद.गरियाबंद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
पीडीएस के तहत माह सितंबर के लिए 1740 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन