nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया के र्निदेशानुंसार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत डोंडी विकासखण्ड के पुलिस मैदान मे वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंर्तगत डोंडीलोहारा जनपद से 135 व डोंडी जनपद से 82 वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत, चश्मा, व्हील चेयर, छड़ी, वाकर, श्रवण यंत्र, घुटने, कमर व स्पाइनल बेल्ट इत्यादि का वितरण किया गया। वहीं दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 85 दिव्यांग उपस्थित हुए ,जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवं विशेष अतिथि के रुप मे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पुनीतराम सेन सहित जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित थे। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि प्रदेश की केबिनेट मंत्री व क्षेत्र की विधायक अनिला भेंडिया के प्रयासों से यह शिविर आयोजित किया गया है। ताकि इस क्षेत्र के वयोश्री एवं दिव्यांग जनों को लाभ अर्जित हो सके। वहीं इस शिविर मे चिकित्सकों के माध्यम से निशुल्क जांच व तमाम उपकरण, समाग्रीयां भी प्रदान किया जायेगा। वहीं उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों से आग्रह किया गया कि वे इस शिविर मे पहुंचे सभी वयोश्री व दिव्यांगों की तकलीफ व उनकी समस्या का निराकरण करें। इस अवसर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक नदीम काज़ी व उनकी टीम उपस्थित रहीं।
डौंडी में आयोजित शिविर मे वयोश्री व दिव्यांगों को समाग्री प्रदान करते मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ।

Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह