जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने ब्लॉक मुख्यालय डौण्डी लोहारा में एकदिवसीय रैली व आमसभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने ब्लॉक मुख्यालय डौण्डी लोहारा में एकदिवसीय रैली व आमसभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । सन 2011 में सुकमा जिले के ग्राम तालमेटला में अर्ध सैनिक बल और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फर्जी मुठभेड़ की मनघडंत कहानी गढ़ कर 04 नाबालिक सहित 08 आदिवासीयो एवं सन 2012 में बीजापुर जिला के सरकेगुड़ा में 17 आदिवासीयो को जिसमे की 04 की उम्र 18 वर्ष से भी कम था, को मौत के घाट उतार दिया गया था।

किन्तु घटना दिनॉक से ही गांव वालो द्वारा किसी भी प्रकार के मुठभेड़ होने की बात से साफ इनकार करते हुए मारे गए ग्रामीणों को पुलिस फोर्स द्वारा गांव से उठाकर जंगल मे ले जाने व हत्या कर मुठभेड़ में मारे जाने की बात कहा जा रहा था। राज्य सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच हेतु न्यायिक जांच समिति का गठन किया गया था, जो कि 04 साल बाद जांच कमेटी द्वारा जांच उपरांत कोई मुठभेड़ नही होना पाया गया है, साथ ही कथित मुठभेड़ को फर्जी बताया गया है। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस फर्जी मुठभेड़ में मारे गए आदिवासियों के आरोपी जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस कर्मियों के ऊपर अपराध दर्ज नही किया गया है, जिसमे की मारे गए निर्दोष आदिवासियों को न्याय मिल सके। जिसके विरोध में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत में दिनाँक 13/04/2022 को दोपहर 01 बजे ब्लाक मुख्यालय डौण्डी लोहारा के साप्ताहिक बाजार स्थल से आरम्भ होकर नया बसस्टैंड से होते मुख्यमार्ग पर पहुची और मुख्य मार्ग से होकर आनुविभगिय अधिकारी (तहसील) कार्यालय पहुची जंहा पर महामहिम राज्यपाल महोदया, छत्तीसगढ़ शासन के नाम मांग पत्र अनुविभिगीय अधिकारी को प्रेषित कर रैली वापस साप्ताहिक बाजार स्थल में पहुंची और आम सभा मे परिवर्तित हुई, रैली में जम कर शासन प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बजी हुई, सरकेगुड़ा के दोषियों के ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करो. तालमेटला के दोषियों के ऊपर संवैधानिक कार्यवाही करो.,बस्तर में फर्जी मुठभेड़ बन्द करो… विकास के नाम पर आदिवासियों का हत्या बन्द करो.,शहीद साथियों को लाल सलाम  यह नारो से आज डौण्डी लोहारा शहर गूंज उठा, रैली जब साप्ताहिक बाजार स्थल में पहुँच कर आम सभा मे तब्दील हुई तो नवा बिहान के साथी कॉ चन्द्रशेखर यादव के द्वारा जन गीत के माध्यम से आम सभा को ऊर्जा प्रदान किया गया उसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में कॉमरेड जयसिंग दुग्गा कॉमरेड बसन्त रावटे ने अपनी बात रखी, मंच संचालन कॉमरेड ईशवर निर्मलकर ने किया।
जन मुक्ति मोर्चा के डौण्डी लोहारा के ब्लाक प्रभारी कॉ जयसिंग दुग्गा द्वारा माननीय राज्यपाल महोदया के नाम अनुविभागीय अधिकारी लोहारा को सौपे गए ज्ञापन में चार सूत्री मांग है। जिसमें
01. तालमेटला नरसंहार के आरोपी बस्तर आई.जी. एवं हत्यारे पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने आदेशित किया जाए, ताकि मारे गए आदिवासियों व उनके परिवार को न्याय मिल सके।
02. न्यायिक जाँच में जितने भी फर्जी मुठभेड़ हुए है, उक्त मुठभेड़ में अवैध हथियार मुहैय्या कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर आम्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाये।
03. भविष्य में फर्जी मुठभेड़ के नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्या पर रोक सुनिश्चित किया जाये।
04. फर्जी मुठभेड़ के तहत प्रमोशन पाये अधिकारियों का डिमोशन किया जाए और विधानसभा में फर्जी मुठभेड़ की रोकथाम के लिए कड़े कानून वाले अधिनियम पास किया जाये । यह एक दिवसीय रैली व आमसभा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़से मूलचंद चन्देल, यादराम कोर्राम, कातिक राम कौड़ों, सुरेंद्र पांडे, राजा मसीह, पवन विश्वकर्मा, रूपा साहू, तरुण ऊर्वशा, रघुवीर, कीर्तन, भोमराज, ललित विश्वकर्मा, मुकेश साहू, नवल चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश मंडावी, के साथ हज्जरों जन मुक्ति मोर्चाके युवा साथी उपस्थित थे।

Nbcindia24