खेल :- सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 51 टीम ने लिया भाग फाइनल मुकाबले में भंवरमला ने जामनारा को हराकर जीता खिताब

Nbcindia24/बालोद / कमांडो क्रिकेट एजुकेशन क्लब आलीवारा द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को हुआ। प्रतियोगिता में 51 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला भंवरमला एवं जामनारा की टीम के बीच खेला गया। क्रिकेट एजुकेशन क्लब के प्रमुख व व्याख्याता गोपीराम भूआर्य ने बताया कि फाइनल मुकाबला रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण था। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भंवरमला की टीम के विकास को मैन ऑफ द सीरीज कप से सम्मानित किया गया। भंवर मला की टीम को विनर कप तथा 10 हजार की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर जामनारा, तृतीय स्थान भिंदो तथा चतुर्थ स्थान डौंडीलोहारा की टीम रही। विजेता टीमों को विनर कप तथा नगद राशि देते हुए अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जनपद सदस्य संतोषी भूआर्य, दुर्गा ठाकुर, सरपंच संतराम पिसदा, कृष्णाराम ठाकुर, बिसाहूराम चुरेंद्र, गिरधारी राम भूआर्य, बसंत यादव, रामसहाय भूआर्य, नागेश साहू, हेमसिंह भूआर्य, ने खेल एवं खिलाड़ियों की सराहना की। महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सुविधाओं की कमी होने के बाद भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओ का बेहतर प्रदर्शन करते हैं। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पारंपरिक ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। ग्रामीणों ने खेल मैदान समतलीकरण तथा पेयजल हेतु हैंडपंप की मांग की।

Nbcindia24

You may have missed