nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के विभिन्न स्थानों में घर के बाहर खड़े लग्जरी कारों के शीशे को तोड़ कर असामाजिक तत्वों ने वाहन मालिक को काफी नुकसान पहुंचा या है । यह घटना ही एक ही रात 8 अप्रैल कवि सम्मेलन वाले की हैं । पीड़ित 4 लोगों ने घटना की रिपोर्ट राजहरा थाने में दर्ज कराई हैं ।
नगर के जेडी आफिस के पास क्वालिटी आइसक्रीम के बाहर खड़े दुकान संचालक निखिल जैन के कार के पीछे साइड के कांच को असामाजिक तत्वों ने पत्थर से मारकर भाग खड़े हुये । हालाँकि यह घटना सी सी टीवी में कैद हो गई है । फुटेज थोड़ी धुंधली होने के कारण बदमाशों को पहचानने में थोड़ी दिक्कत आ रही हैं । दो दिन की छुट्टी रहने के कारण जैन भवन के पास एक निजी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को नही देख पाया गया हैं सोमवार को बैंक खुलने के बाद पुलिस के द्वारा फुटेज देखने के बाद घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंच सकेगी । वही बदमाशों ने इसी रात सेंट्रल टाउनशिप नगर प्रशासन ऑफिस के क्र्वाटर नंबर 195 निवासी बी एस पी कर्मी शिवकुमार स्वर्णकार के क्रेटा कार एवम राकेश मंडल व एक अन्य व्यक्ति के चार पहिया वाहन को नुकसान पहुंचाया हैं । इस घटना से नगर वासियों में अपने घर के बाहर खड़े वाहन को लेकर भय बना हुआ है । राजहरा थाना के नगर निरीक्षक अरुण नेताम ने कहा कि शराब के नशे में बदमाश किस्म के युवको द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनके तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ।
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।