थाना अर्जुंदा पुलिस द्वारा विभिन्न् जगहों पर दबिश देकर 04 सटोरियों को पकडा ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ अर्जुन्दा। जिला पुलिस अधीक्षक  बालोद श्री गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक कुमार गौरव साहु थाना प्रभारी अर्जुन्दा के हमराह में एक विशेष टीम गठित कर अर्जुन्दा टाउन में सट्टा खिलाने वाले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है जहां अर्जुन्दा टाउन के विभिन्न जगहों पर सटोरियों द्वारा निर्भिक होकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत नामक सटटा खिला रहे थे, जो दिनांक 04.04.2022 को थाना अर्जुन्दा पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना मिलने पर 04 जगह दबिश देकर सटोरियों को पकडा गया जिनके विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त् आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जो निम्नानुसार है-

01. अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट
आरोपी – रवि प्रकाश निर्मलकर पिता स्व0 नत्थूलाल निर्मलकर उम्र 44 साल साकिन वार्ड क्र0 10 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जिसे गवाहो के समक्ष तलासी लिया,तो रवि प्रकाश निर्मलकर के कब्जे से एक नग डाट पेन, विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 2830/- रूपये मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया।


02. अपराध क्रमांक 51/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट
आरोपी – आयुष देवांगन पिता चेतन देवांगन उम्र 18 साल साकिन वार्ड क्रमांक 10 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जिसे गवाहो के समक्ष तलासी लिया,तो आयुष देवांगन के कब्जे से एक नग डाट पेन, विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 1160/- रूपये मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया।
03. अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट
आरोपी – रमाकांत यादव पिता चन्द्रभूषण यादव उम्र 39 साल साकिन वार्ड नंबर 10 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जिसे गवाहो के समक्ष तलासी लिया,तो रमाकांत यादव के कब्जे से एक नग डाट पेन, विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 1740/- रूपये मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया।
04. अपराध क्रमांक 53/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट
आरोपी – लुकेश कुमार देवांगन पिता श्री संतराम देवांगन उम्र 55 साल साकिन टिकरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जिसे गवाहो के समक्ष तलासी लिया,तो लुकेश कुमार देवांगन के कब्जे से एक नग डाट पेन, विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 6170/- रूपये मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया। इस प्रकार कुल 04 आरोपियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई जिनका कुल जप्ती रकम 11,900 रूपये है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहु, प्र0आर0 विकास सिंह, आर0 बलदेव महावीर, आर0 धमेन्द्र चन्द्रवंशी, आर0 पुराणिक साहु, आर0 नेमसिंह निषाद, की विशेष भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed