मध्यप्रदेश/अजब आपने अभी तक देखा या सुना होगा कि दोस्तो में शर्त लगाई जाती है लेकिन 10 गिलास शराब पीने की शर्त नही सुना होगा ना ही देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में एक युवक ने अपने दोस्तों से 10 गिलास शराब पीने की शर्त लगाया, दस गिलास शराब पीने के बाद युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो युवक की पत्नी एवं उसके ससुर ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
दरअसल खमारपानी चौकी क्षेत्र के ग्राम देली का रहने वाला युवक रतन भलावी ने रविवार को अपने ही गांव के दोस्त से 10 गिलास शराब पीने की शर्त लगाया, और शर्त पूरी की लेकिन बेहोश होकर गिर पड़ा मुह से झाग निकलता देख रतन की पत्नी और रतन के ससुर ने उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराय, जहाँ उसका इलाज जारी है।
Nbcindia24
More Stories
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह
एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी,एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी