मध्यप्रदेश/अजब आपने अभी तक देखा या सुना होगा कि दोस्तो में शर्त लगाई जाती है लेकिन 10 गिलास शराब पीने की शर्त नही सुना होगा ना ही देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में एक युवक ने अपने दोस्तों से 10 गिलास शराब पीने की शर्त लगाया, दस गिलास शराब पीने के बाद युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो युवक की पत्नी एवं उसके ससुर ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
दरअसल खमारपानी चौकी क्षेत्र के ग्राम देली का रहने वाला युवक रतन भलावी ने रविवार को अपने ही गांव के दोस्त से 10 गिलास शराब पीने की शर्त लगाया, और शर्त पूरी की लेकिन बेहोश होकर गिर पड़ा मुह से झाग निकलता देख रतन की पत्नी और रतन के ससुर ने उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराय, जहाँ उसका इलाज जारी है।
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप