सासंद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में वितरण किया गया चरण पादुका ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । भाजपा के 42 वे स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा राज्यसभा सांसद सुश्री डॉ. सरोज पांडे के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में चिखलाकसा,दल्ली राजहरा में सफाई कर्मचारी व अंत्योदय बच्चो को चरणपादुका वितरण किया गया। श्री ध्रुवे ने कहा की अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए लगातार तापमान की वृद्धि को देखते हुए चिखलाकसा, दल्ली राजहरा के सफाई कर्मियों व अंत्योदय बच्चों को चिलचिलाती धूप व गर्मी से राहत के लिए चरणपादुका वितरण अभियान चलाया गया गया। श्री ध्रुवे ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की
तपती धरा पर नंगे पाँव चल रहे सफाई कर्मचारी व अंत्योदय बच्चे राज्य सरकार की असंवेदनशीलता का जीवंत प्रमाण है। श्री ध्रुवे ने कहा
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हम चरणपादुका वितरण’ का अभियान चलाएँगे जिससे कि भीषण गर्मी में सड़क की तपिश और पांव के छालों पर यह सुरक्षा का काम करेगा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद वरिष्ठ भाजपा विजय डड़सेना,राजू रावटे को पार्षद गण विमला जैन,कुंती देवांगन,लीला डरसेना ,सुनीता गुप्ता,संगीत साहू,शांति रावटे,तिहारुराम आर्य,ताराचंद पाथोड़े, व भाजपा के कार्यकर्ता व युवा मोर्चा से बृज मनी यादव आशीष गुप्ता आदि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed