अवैध जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान के तहत 02 सटोरिये गिरफ्तार ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में जुआ
सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में सोमवार को दो युवकों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया । पुलिस ने आरोपी दिलिप कुमार कश्यप पिता स्व कलीराम कश्यप उम्र 50 वर्ष निवासी चिखलाकसा को अपने पान ठेला में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2,225 रू ,सट्टा पट्टी व एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध कमांक 123/2022
धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही दूसरा आरोपी हेमन्त गाड़ा पिता मोहन गाड़ा उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क 21 शास्त्री नगर राजहरा को
बस स्टैण्ड राजहरा के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 1,420 बरामद की गई । दोनो के खिलाफ 4( क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

Nbcindia24

You may have missed