Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सर्वसमाज समरसता समिति तत्वावधान में आयोजित भारतीय नववर्ष समारोह मे निषाद समाज दल्ली राजहरा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए *उगोना सम्मान* से नवाजा गया । समाज को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र के साथ दस हजार रूपये नगद राशि प्रदान किया गया  ।

ज्ञात हो की समिति द्वारा सामाजिक समरसता के लिए प्रति दो वर्ष में एक बार नगर के सनातन धर्म एवं संस्कृति से सरोकार रखने वाले सभी समाजों को लेकर एक अंतर्जातीय सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन प्रारम्भ किया है जो की सम्पूर्ण भारत वर्ष में नवीन अवधारणा है| इस संगोष्ठी के तहत सभी समाजो के समान समस्याओं को चिन्हित कर समान समाधान खोजकर उन समाधानों पर कार्य करने के लिए दो वर्ष का समय तय किया जाता है| इन दो वर्षो में समाज द्वारा किये गये कार्यों को निर्णायक दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया जाता है। इस मूल्यांकन के तहत छत्तीसगढ़ निषाद समाज दल्ली राजहरा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम *उगोना सम्मान* का हकदार बना। इस प्रतियोगिता संगोष्ठी मे नगर के 22 समाज प्रतिभागी के रूप शामिल हुए थे । इस सम्मान को प्राप्त के लिए निषाद समाज दल्ली के अध्यक्ष घनश्याम पारकर, समाज संरक्षक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद समाज के उपाध्यक्ष गोपी राम निषाद, सलाहकार जोहन निषाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवन्तीन पारकर, रेखा पारकर, पार्षद प्रमिला पारकर, धनेश्वरी निषाद, कल्याणी निषाद एवं सरस्वती निषाद उपस्थित रहे।
इस सम्मान के लिए निषाद समाज दल्ली राजहरा के पदाधिकारियों को सर्वसमाज समरसता समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों , विभिन्न समाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों से बधाई एवं शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ।

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed