nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । स्व. रविंद्र भेड़िया जी स्व. मयंक जी के स्मृति में कांग्रेस स्पोर्स्ट सेल खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में रात्री कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग 2022 (RPL 2) का शानदार आयोजन दिनांक 16 अप्रेल 2022 को क्रिकेट ग्राउंड दल्लीराजहरा में किया जा रहा हैं विगत दिनों डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ जिसमें 8 टीमो के टीम ऑनर भी उपस्थित थे। खिलाड़ियों के चयन के लिये इस ट्रायल मैच के मुख्य अतिथि श्री शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर जी श्री महेन्द्रन अप्पू जी श्री विलियम भावरा जी,श्री रवि जायसवाल जी श्री प्रशांत बोकडे जी उपस्थित थे । इस ट्रायल मैच में 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।। जिसमे 250 खिलाड़ियों का सिलेक्ट किया गया जिसके पश्चात ऑक्शन का कार्यक्रम फनविला रेस्ट्रोरेंट में रखा गया है जिसमे सभी टीम ने अपने खिलाड़ियों को खरीदा जिसमे 250 खिलाड़ियों में से 120 खिलाड़ियों का टीम ने खरीदा । इस टूनार्मेंट का आगाज 16 अप्रैल को प्रारंभ होगा।।जिसमें आप सभी खेल प्रेमी सादर आमंत्रित है।।खेलबो राजहरा फाउंडेशन के मेम्बर संजय शाहनी,सन्नी भाटिया,भूपेंद्र श्रीवास,pm सोहेल ,आकाश कारड़ा, विपिन जैन,रवीश जैन,गोलू शिवहरे,मो इमरान,विक्टर ज़ोन, शादाब ,सूरज दास हैं
16 अप्रेल से प्रारम्भ होगा नगर में क्रिकेट का महासंग्राम ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील