Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । केंद्रीय अखिल भारतीय हल्बा/हल्बी आदिवासी समाज महासभा बालोद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 2 बजे ओपन एयर थियेटर दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अखिल भारतीय हल्बा/हल्बी आदिवासी समाज के प्रथम पूर्व राषटीय अध्यक्ष जे आर ठाकुर थे ।विशिष्ट अतिथि में महिला एवम बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया व पूर्व वन मंत्री छत्तीसगढ़ महेश गागड़ा थे । अन्य मंचस्थ अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेशवर,विद्या रावटे, बी एल ठाकुर , आर एस नायक ,टेकराम भंडारी व श्याम गावड़े उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा माता की आरती के साथ की गई । ततपश्चात केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने सामाजिक ध्वजारोहण किया । स्वागत कार्यक्रम के बाद महासभा छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा,असम, झारखंड अन्य प्रान्त से निर्वाचन में चुनकर आए प्रतिनिधियो को शपथ दिलाया गया ।

महासभा के अध्यक्ष व कार्यकारिणी को पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा व ब्लाक अध्यक्ष को चुनाव निर्वाचन अधिकारी डी एस अमिला व केशव ठाकुर ने शपथ दिलाया । अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला, उपाध्यक्ष पुरुष मदन बढ़ाई, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती चिदाकाश आर्य, महामंत्री गिरवर सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष भुजबल गौर, सचिव शम्भु सिंह ठाकुर, सह सचिव नरसिंह भंडारी, कार्यालय सचिव धनसिंह रावटे, प्रचार मंत्री दयालू राम पिनकेश्वर, निर्णायक समिति अध्यक्ष कमल कोसमा, निर्णायक समिति सदस्य चतुरभुज पिस्दा, अलीराम बढ़ाई,तातुराम भुवार्य,ईश्वर लाल भुआर्य, चतुर सिंह तारम, मुख्य लेखा परीक्षक धनसाय रावटे, समाज सेवक बृज लाल लेड़िया, सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथग्रहण किया। मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर जोर दिया । वही अध्यक्ष देवेन्द्र माहला ने समाज के निचले तबके के ग्राम ,सर्किल, ब्लाक,जिला व छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य प्रदेशों उडीसा, असम ,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में निवासरत सभी सामाजिक बंधुओं को सामाजिक एकता व सामाजिक नीति रीति एवम संस्कृति पर समाज को संगठित करने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर भुआर्य व आभार व्यक्त महामंत्री गिरवर ठाकुर ने की ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed