nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की तरह सर्व समाज समरसता समिति द्वारा इस वर्ष भी तीन दिवसीय लोकोत्सव का आयोजन किया गया था| प्रथम दिवस 31 मार्च को विशाल मोटर साइकिल रैली एवं द्वितीय दिवस 01 अप्रैल को नगर भर में 70 स्थानों पर सवा लाख दीपो के साथ भारत माता की सामूहिक आरती तथा 02 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा और बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर दिव्य व भव्य माँ भारती का आयोजन किया गया|
समिति द्वारा सप्ताह भर पहले से ही नगर के चौक चौराहो व मुख्य मार्ग के दोनों छोर के खम्बो को छोटे बड़े केसरिया ध्वज व तोरण पताको व बैनर पोस्टर से सजाया गया था| इसके अलावा आसपास के कई गॉंवो में भी समिति द्वारा निशुल्क केसरिया ध्वज वितरित किया गया था ताकि केवल नगर में ही नही अपितु वनांचल क्षेत्रों में भी भारतीय नववर्ष को उत्सव की तरह मनाया जा सके.|भारतीय नववर्ष को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सनातन संस्कृति को मानने वाले अनेक सामाजिक संगठन, जातीय समाज स्वयं सेवी संगठन, राजनितिक पार्टी, ट्रेड यूनियन तथा समस्त हिन्दू संगठनों के साथ लगातार बैठके कर व्यक्ति- व्यक्ति, समाज – समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया था| परिणामतः नगर के सभी वर्गों के द्वारा उक्त आयोजन को तन- मन -धन से सहयोग और समर्थन मिलने लगा |
इसकी बानगी समिति के तीनो दिनों के आयोजन में विशाल जनसमर्थन और भीड़ के रूप में देखने को मिला| जहाँ आम जनता का उत्साह चरम पर था|आयोजन के आखिरी दिवस विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया था.। गर्मी के कारण निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब अपराह्न चार बजे शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ हुआ.।जो की राष्ट्रवादी नारों और भारतमाता की जयघोष करते हुए नगर भ्रमण कर साढ़े छः बजे वापस कार्यक्रम स्थल पर समापन हुआ| शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े, महिला पुरुष, नवजवानो की उपस्थिति रही, सबसे बड़ी बात ये है महिलाओं की संख्या अनुमान से कही अधिक रही है जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत है|कार्यक्रम स्थल बी. एस.पी. प्राथमिक शाला क्र. छः में शोभायात्रा के समापन के पश्चात् समिति द्वारा दो प्रकार की आरती का आयोजन किया गया था..| सर्वप्रथम गायत्री परिवार से जुड़े कु. चंचल साहू, चांदनी साहू व श्रीमती रेणुका गंजीर के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित किया गया तथा इसके बाद उपस्थित मुख्य वक्ता श्री सुबोध राठी जी के करकमलो से दीप प्रज्जवलित कराया गया उसके उपरांत उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा अपने अपने हाथो में लेकर 1001 दीपो के साथ भारतमाता की आरती किया गया उसके पश्चात् सभी ने अपने सुनिश्चित स्थान पर बैठकर डी. मैक के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत गंगा के आरती के तर्ज पर आयोजित माँ भारती के दिव्य व भव्य आरती का आनंद लिया गया| सचमुच दैवीय अनुभूति का अवसर था…समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बनारस के गंगा आरती का पूरा सेटअप लगाया गया था जिसे देखकर सभी उपस्थित लोगो के द्वारा जम कर प्रशंसा किया गया|उक्त आरती के पश्चात् अतिथियों को मंचासन कराकर स्वागत अभिनन्दन किया गया| मंच पर विशिष्ठ आमंत्रित मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी से आये श्री सुबोध राठी जी प्रान्त प्रमुख गौ सेवा व पूर्व प्रान्त प्रमुख धर्म सेना छत्तीसगढ़ एवं भिलाई से आये मानस कोकिला एवं बाल्मीकि अलंकरण से विभूषित श्रीमती निशा साहू जी के साथ समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गंगबोईर जी एवं समिति के महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सत्या साहू जी भी विराजित थी|वक्ताओं के उद्बोधनों के पाश्चात समिति के द्वारा “राजहरा पर्यटन पथ” पत्रिका के नाम से बालोद जिले भर में बिखरे हुए दर्शनीय अभिरामों और उन स्थलों से जुड़े किवदंतियां, जनश्रुति, पौराणिक प्रसंग, आध्यात्मिक गतिविधि व सांस्कृतिक आयोजन की समस्त जानकारी एक पुस्तक के भीतर सचित्र पाठ्य सामग्री के रूप में पिरोकर पूर्णतः अव्यवसायिक रुप से प्रकाशित किया जा रहा है जिसे विशिष्ठ आमंत्रित वक्ताओं के माध्यम से विमोचन किया गया|कार्यक्रम के अगले अनुक्रम में श्री छत्तीसगढ़ निषाद समाज दल्ली राजहरा को “उगोना सम्मान” के रुप में स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र के साथ दस हजार रूपये नगद प्रदान किया गया| ज्ञात हो की समिति द्वारा सामाजिक समरसता के लिए प्रति दो वर्ष में एक बार नगर के सभी समाजों को लेकर एक अंतर्जातीय सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन प्रारम्भ किया है जो की सम्पूर्ण भारत वर्ष में नवीन अवधारणा है| इस संगोष्ठी के तहत सभी समाजो के समान समस्याओं को चिन्हित कर समान समाधान खोजकर उन समाधानों पर कार्य करने के लिए दो वर्ष का समय तय किया जाता है| इन दो वर्षो में समाज द्वारा किये गये कार्यों को निर्णायक दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया जाता है|कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सत्या साहू ने किया|समिति द्वारा पिछले सात सालों से लगातार क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया जा रहा है उसका परिणाम अब धीरे धीरे आने लगा है|
कार्यक्रम में सभी राजनितिक पार्टी के कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठन के कार्यकर्ता, सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता व विभिन्न समाज के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही है|
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त