nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर में अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की गई ।
आरोपी के पास से 70 पौवा देशी प्लेन शराब एवं स्कूटी एक्टीवा कमांक सीजी-24-पी-3587 को किया गया जप्त । जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
थाना राजहरा में दिनांक 30.03.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड कमांक 13 आई0टी0आई0 राजहरा के पास आरोपी संतोष कुमार
साहू पिता धनवा राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड क0 04 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 12,600 एमएल
कीमती 5600 रूपये एवं एक स्कूटी एक्टीवा सीजी-24-पी-3587 कीमती 40,000 रूपये जुमला कीमती 45,600 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि नन्दकिशोर सिन्हा, प्र0आर0 107 ईश्वर चन्द्राकर, सायबर टीम संदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह