nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । पोषण पखवाड़ा माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 63 दल्लीराजहरा मे सुपोषण चौपाल के तहत आओ मिलकर जागरूकता बढाए अन्नाप्राशन,गोदभराई कार्यक्रम मनाया गया । आगनबाड़ी कार्यकता अनिता बंजारे ने सलाह दी कि समय पर बच्चों का टीकाकरण कराए बच्चों का वजन व ऊचाई हर माह आगनबाड़ी मे कराए साथ ही शिशुवती गभवती माताओं को सुपोषण के संबंध मे जानकारी दी गयी । पोषण आहार खाओ,सदैंव अच्छी सेहत पाओ । इस कार्यक्रम मे आगनबाडी कार्यकता अनिता बंजारे,सरबरी चक्रवर्ती, प्रभा ठाकुर, ईश्वरी सोनवानी, मितानिन ललीता साहू सहायिका चादनी बक्शी एव वाड वासी शामिल हुए।
Nbcindia24
More Stories
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…