आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 63 दल्लीराजहरा मे सुपोषण चौपाल के तहत आओ मिलकर जागरूकता बढाए अन्नाप्राशन,गोदभराई कार्यक्रम मनाया गया ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  पोषण पखवाड़ा माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 63 दल्लीराजहरा मे सुपोषण चौपाल के तहत आओ मिलकर जागरूकता बढाए अन्नाप्राशन,गोदभराई कार्यक्रम मनाया गया । आगनबाड़ी कार्यकता अनिता बंजारे ने सलाह दी कि समय पर बच्चों का टीकाकरण कराए बच्चों का वजन व ऊचाई हर माह आगनबाड़ी मे कराए साथ ही शिशुवती गभवती माताओं को सुपोषण के संबंध मे जानकारी दी गयी  । पोषण आहार खाओ,सदैंव अच्छी सेहत पाओ । इस कार्यक्रम मे आगनबाडी कार्यकता अनिता बंजारे,सरबरी चक्रवर्ती, प्रभा ठाकुर, ईश्वरी सोनवानी, मितानिन ललीता साहू सहायिका चादनी बक्शी एव वाड वासी शामिल हुए।

Nbcindia24

You may have missed