nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । पोषण पखवाड़ा माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 63 दल्लीराजहरा मे सुपोषण चौपाल के तहत आओ मिलकर जागरूकता बढाए अन्नाप्राशन,गोदभराई कार्यक्रम मनाया गया । आगनबाड़ी कार्यकता अनिता बंजारे ने सलाह दी कि समय पर बच्चों का टीकाकरण कराए बच्चों का वजन व ऊचाई हर माह आगनबाड़ी मे कराए साथ ही शिशुवती गभवती माताओं को सुपोषण के संबंध मे जानकारी दी गयी । पोषण आहार खाओ,सदैंव अच्छी सेहत पाओ । इस कार्यक्रम मे आगनबाडी कार्यकता अनिता बंजारे,सरबरी चक्रवर्ती, प्रभा ठाकुर, ईश्वरी सोनवानी, मितानिन ललीता साहू सहायिका चादनी बक्शी एव वाड वासी शामिल हुए।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग