संसदीय सचिव के प्रस्ताव पर नाहंदा व सुरसुली के लिए 76.80 लाख के विकास कार्यों की मिली स्वीकृत

 

बालोद/देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक के प्रस्ताव पर बड़ी संख्या में देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 12 निर्माण एवं विकास कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीएम योजना के तहत ग्राम सुरसुली एवं भंडेरा में 8.80 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत समुदाय के लिए ओपन कवर्ड ग्रे वाटर स्टार्स ड्रेन का निर्माण (नाली) ग्राम खपराभाट 10 लाख , कन्याडबरी 10 लाख, समुदाय के लिए इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक रोड का निर्माण गिधवा 10 लाख, कुआंगांव 10 लाख, समुदाय के लिए सीसी रोड निर्माण खामतराई, महाराजपुर, नाहंदा, पीपरखार, गिधवा के लिए 5-5 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अनुसार सभी कार्य शासकीय भूमि पर कराएं जाना है।

Nbcindia24

You may have missed