बालोद/देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक के प्रस्ताव पर बड़ी संख्या में देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 12 निर्माण एवं विकास कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीएम योजना के तहत ग्राम सुरसुली एवं भंडेरा में 8.80 लाख की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत समुदाय के लिए ओपन कवर्ड ग्रे वाटर स्टार्स ड्रेन का निर्माण (नाली) ग्राम खपराभाट 10 लाख , कन्याडबरी 10 लाख, समुदाय के लिए इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक रोड का निर्माण गिधवा 10 लाख, कुआंगांव 10 लाख, समुदाय के लिए सीसी रोड निर्माण खामतराई, महाराजपुर, नाहंदा, पीपरखार, गिधवा के लिए 5-5 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अनुसार सभी कार्य शासकीय भूमि पर कराएं जाना है।
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया