नगर में बाईपास सड़क सहित अन्य 3 सूत्री मांगों को लेकर 23 मार्च को होगा चक्का जाम ।

nbcindia/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लगातार हो रही दुर्घटना से मौतो पर अंकुश लगाने नगर में बायपास सड़क एवम छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी सहित अन्य मांगों को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन व आप पार्टी के नेता कल 23 मार्च को आशा टाकीज के पास मुख्य मार्ग में चक्का जाम करेंगे । जिसमे वे सिर्फ ट्रकों को ही रोकेंगे । अन्य वाहन कार , स्कूल बस, एम्बुलेंस , मोटर सायकिल को जाने देंगे । इस चक्का जाम का मुख्य उद्देश्य शहर की समस्या से संबंधित मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है ना कि लोगों को परेशान करना इसलिए कुछ वाहनों को जाने की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ट्रक चालाक भी अन्य रास्ता नगर पालिका की ओर बी एस पी रोड का सहयोग ले कर आगे जा सकते हैं । इस संबंध मे उन्होंने कलेक्टर को पत्र भी प्रेषित किया है ।

उन्होंने कहा कि दल्ली राजहरा नगर जहाँ से प्रतिवर्ष अरबों रूपयों की रायल्टी राशि व करोड़ों रूपयों की सी.एस.आर. की राशि शासन को प्राप्त होने के बावजूद भी इस नगर के
यातायात के दबाव को कम करने हेतु बायपास रोड़ का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके चलते नगर के मुख्य मार्ग होते हुए बड़े बड़े वाहन गुजरते है। जिससे अनेकों लोगों का वाहन
दुर्घटना के शिकार होकर मौत हो रही है, दुर्घटना से घायल व्यक्ति के उपचार हेतु शासकीय हास्पिटल की सुविधा जो आई.सी.यू. हो वह भी आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया,जिसके चलते दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मिलाई या रायपुर के बड़े अस्पतालों में जाते समय ही उनकी मौत हो जाती है। सरकार के द्वारा ही शराब बेचा जा रहा है, नगर के यायातयात के दबाव को कम करने व सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु प्रस्तावित बायपास सड़क का निर्माण कार्य अविलम्ब
आरम्भ किया जाये जिससे की नशे से होने वाली दुर्घटना पर काबू पाया जा सके। साथ ही साथ नगर में 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण भी आरम्भ किया जाये क्योंकि यह मांग हमारे द्वारा पिछले 10 सालों से किया जाता रहा है, किन्तु हमारी इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर अन्दर ही इन तीनों मांगों पर कार्य आरम्भ कराने का कष्ट करें, अन्यथा हमारे द्वारा दिनांक 23.03.2022 को नगर के मुख्य मार्ग पर धरना में बैठ कर चक्का जाम किया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Nbcindia24

You may have missed