nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथीयो का लगातार बैठक कर आपने साथी को आगामी कार्यक्रम की जानकारियां देते हुए कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया जा रहा इसी दौरान दिनाँक 20 मार्च 2022 दिन रविवार दोपहर 01 बजे को बालोद जिला के आस पास क्षेत्र से आये ग्रामीण जिन्होंने जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंचकर जन मुक्ति मोर्चा के विचारों संघर्ष निर्माण को सुना समझा और इस संघर्ष निर्माण में अपनी सहभागिता देने का संकल्प लेते हुए जन मुक्ति मोर्चा के सदस्यता केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉ.बसन्त रावटे, कॉ. मूलचंद चन्देल, कॉ यादराम कोर्राम, कॉ ईशवर निर्मलकर के समछ ग्रहण किये ।
दिनाँक 22/03/22 को दोपहर 01:15 बजे को जन मुक्ति मोर्चा के मुख्या साथी और ब्लॉक प्रभारियों का बैठक जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय दल्ली राजहरा वार्ड नं 13 दल्ली राजहरा में लिया गया जिसमें आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन की तैयारी करने और आन्दोलन को साफल बनाने के विषयों पर चर्चा किया गया. आज के इस बैठक में केंद्रीय कमेटी से जीत गुहा नयोगी, बसन्त रावटे, मूलचन्द चन्देल, मोहन कमेटी, यादराम कोर्राम, ईशवर निर्मलकर, के साथ जन मुक्ति मोर्च के साथी खिलावन कुंजाम, पुसाउ राम साहू, रूपा साहु, रामप्रशाद सोरी, देवराज यादव, जयसिंग दुग्गा, राजेश दुग्गा, प्रभू राम ध्रुवे, लाल सिंग, के साथ अन्य साथी भी उपस्थित थे.
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह