nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । परिक्षेत्र को प्रदुषण मुक्त करने एवं सफाई कर्मचारियों के शोषण के विरूद्ध 31मार्च को सुबह 11 बजे से रेल श्रमिक यूनियन रेलवे स्टेशन दल्लीराजहरा के सामने आमरण अनशन करेंगे । युनियन के अध्यक्ष नजीर अहमद ने उपमुख्य श्रम आयुक्त
को लिखे पत्र में कहा हैं कि प्रथम नियोक्ता Sr. DCM वरि मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द.पूर्व मध्य रेलवे रायपुर का
संरक्षण प्राप्त डायनामिक सर्विस कोलकत्ता कर्मचारियों को न तो शासकीय दर पर पाराश्रमिक दे रहा है और न ही
साप्ताहिक विश्राम दिया जा रहा हैं। दिनांक 27/02/2022 को क्षेत्रीय अम आयुक्त के समक्ष पुराने 6 सफाई
कर्मचारियों को काम पर रखने हेतू बनी सहमति के बाद भी ठेका प्राप्त डायनामिक सर्विसेस कोलकत्ता पुराने 6
कर्मचारियों को आज तक काम पर नहीं लिया । जिसके फलस्वरूप शोषण के विरूद्ध संगठन को अप्रत्याशित कदम
उठाना पड़ रहा हैं। संगठन दिनांक 31/03/2022 सुबह 11 बजे से रेलवे स्टेशन दल्लीराजहरा के सामने सफाई कर्मचारियों
के शोषण के विरूद्ध आमरण अनशन करने जा रहा है जिसकी सुचना आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत हैं।
ये हैं मांग
01. रायपुर मण्डल के D&E स्टेशनों पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को शासकीय दर 437/-रूपये दर से
मुगतान हो और बकाया राशि का त्वरित भुगतान हो। वर्तमान समय में डायनामिक सर्विसेस 210/- दर से भूगतान कर रहा है।
02. सभी सफाई कर्मचारियों को माह में 26 दिन कार्य करवाया जाय और आज तिथि तक विश्राम दिवस पर किए
कार्य का OT भुगतान हो।
03. पुराने 6 कर्मचारियों को तत्काल काम पर वापस लिया जाय।
04. गुदुम स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाय और रेलवे द्वारा सफाई कर्मचारी राजेन्द्र को 437/-
की दर से बकाया राशि का भुगतान किया जाय।
05. दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर और मरोदा तथा बालोद रेलवे कालोनी में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई
जाय।
06. प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के आदेशानुसार माल गाडी के डिब्बों को पालीथीन से कवर कर भेजने की व्यवस्था करें ।
रेल श्रमिक यूनियन रेलवे स्टेशन दल्लीराजहरा के सामने आमरण अनशन करेंगे ।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान