nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के दिशा निर्देशन में होली त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर मंगलवार को शाम 4 बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । साथ ही कोविड-19 संक्रमण के लिए जिला प्रशासन
द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन एवं कोविड-19
संक्रमण से रोकथाम के उपायों को भी बताया गया ।
बैठकमें होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए विभिन्न विषयों अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल द्वारा चर्चा की गई । एस डी एम ने कहा कि होली पर्व को आपसी भाई चारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाए । इसी दिन मुस्लिम समुदाय का भी त्योहार हैं । किसी को जबरन रंग न लगाए ।नगर पुलिस अधीचक मनोज तिर्की ने कहा कि किसी भी हाल में बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा.होली को सभी लोग अपने
अपने मोहल्ले व वार्ड में ग्शांति पूर्व खेले और किसी के ऊपर रंग गुलाल जबरदस्ती न लगाये, होलिका दहन बिजली तार के निचे न करे । और किसी भी के घर के बहार रखे
वस्तु पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचाये । बैठक में राजहरा टी आई टीएस पट्टाबी, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू ना यार ,उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, तहसीलदार नेहा ध्रुव ,विनय देवांगन ,नगर पंचायत चिखला कसा अध्यक्ष भीखि मर्सिया सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व जनप्रतिनिधियों मौजूद थे ।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’