शहर को स्वच्छ रखने वाली 70 स्वच्छता बहनो को हाइजीन किट प्रदान किया गया।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा/इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा ,नगर को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता मित्रों जो डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन करते हैं ऐसी महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा वितरित इस हाइजीन कीट को वितरित करने के लिए शीबु नायर जी अध्यक्ष न.पा.परिषद राजहरा, संतोष देवांगन जी उपाध्यक्ष, एल्डरमेन प्रमोद तिवारी, ममता पाण्डे जी, पार्षद,स्वप्निल तिवारी, चन्द्र प्रकाश सिन्हा,श्रुति यादव, विजया लक्ष्मी,रेडक्रास प्रभारी डौण्डी शशीकला देशमुख, जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार उपस्थित थे।इस हाईजीनकीट के अंदर तेल टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, सेनेटरी पैड,नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, दाढ़ी बनाने का इरेज़र, नारियल तेल आदि दिया गया है।यह कीट रेडक्रास अध्यक्ष व बालोद जिले के कलेक्टर सर के दिशा निर्देश में उन महिलाओ या बच्चो को दिया जा रहा है जिन्हे वास्तविक मे इस सामाग्री की आवश्यता है, ताकि वे शहर की सफाई के साथ साथ अपना भी ध्यान रख सके ।

रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य स्वास्थ्य , सेवा, मित्रता जिसमे लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना अति आवश्यक है। शहर को स्वच्छ रखने वाली 70 स्वच्छता बहनो को यह प्रदान किया गया। इस हाईजीन कीट को वितरित करने पहुंचे अध्यक्ष महोदय ने कलेक्टर सर बालोद, व टीम रेडक्रास को धन्यवाद देते हुए कहा निःसंदेह.रेडक्रास का कार्य समाज मे दिख रहा है लगातार लोगो के बीच जाकर रेडक्रास कार्य कर रही है कोरोना काल मे भी रेडक्रास अपने सेवा कार्यो को करते रहे है । राज्य मुख्यालय के सामानो को संबंधित लोगो तक पहूंचा रहे है ये बहुत बडी बात है ,जिसके लिये रेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम को बधाई दिये है। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रो के साथ हरीश साहु, संतोष साहु, जसविन्दर गिल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Nbcindia24