दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल मेला प्रतियोगिता का आयोजन, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के हाथों कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

देवरीबंगला / छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने युवक कांग्रेस द्वारा नर्मदाधाम सुरसुली मे दो दिवसीय खेल मेले का आयोजन किया गया। खेल मेले का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। संसदीय सचिव निषाद ने कहा कि प्रदेश में पारंपरिक खेलों को प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है। खेल हमें संस्कृति से जोड़कर रखते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। हरेली के दिन गेङी तथा भंवरा, बिल्लास, बाटी, खो खो कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल लुप्त होते जा रहे हैं। और बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। खेल मेले के शुभारंभ के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, संजीव चौधरी, केजूराम सोनबोईर, नोवेल दीप,दीपक सिन्हा, सागर साहू, भूपेश नायक, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। खेल मेले में 15 जिलों के 11 खेलों के लिए 465 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


इन खेलों में होगी स्पर्धा :- खेल मेला में कांकेर राजनांदगांव धमतरी दुर्ग बेमेतरा रायपुर नारायणपुर बिलासपुर सहित 15 जिलों के प्रतिभागि भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों में कबड्डी स्पर्धा में पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 52 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी प्रकार खो खो में 24, शतरंज 35, रस्सा खींच 6, कुर्सी दौड़ महिला 9, गोला फेंक 32, बैडमिंटन 33, कैरम बोर्ड 36, लंबी कूद पुरुष 45 व महिला 67, 200 मीटर दौड़ महिला एवं पुरुष 133 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Nbcindia24