nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद मे महिला दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सम्मान समारोह.का आयोजन किया गया। रेडक्रास सोसायटी बालोद के वार्षिक कलेन्डर अनुसार 8मार्च को महिलाओ के लिये विभिन्न प्रतियोगिताए करायी गयी ।मटका फोड, बिन्दी लगाओ ,जलेबी दौड का आयोजन किया गया।इसमे मुख्य अतिथि के रुप मे श्रीमती दुर्गेशनन्दनी साहु सेवानिवृत्त जिला सहा खेल अधिकारी, विशिष्ट अतिथि सुश्री नवदीप कौर डी.एस.पी., द्वय एबीईओ श्रीमती उमा ठाकुर, श्रीमती मोहिनी यादव, टी.आई.पदमा जगत जी उपस्थित थी।इस कार्यक्रम मे स्वच्छता मित्र, स्वास्थ्य विभाग, व शिक्षा विभाग के महिला अधिकारी व कर्मचारियो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य अरूण साहु, जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार,झग्गर देवांगन, अभय साहु, लिलीपुष्पा, मधुमाला कौशल,मीना भारद्वाज, शशीकला देशमुख ,मुलचन्द साहु,रोहित देशमुख, के.के.साहु, रूपनारायण देशमुख सीमा सुशील जामवन्ते,नीता बघेल, का सहयोग प्राप्त हुआ। सभी के लिए गुपचुप, चाट, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई के साथ स्वच्छता कीट,टिफिन डिब्बा,मोमेन्टो व प्रमाण पत्र दिया गया। सभी महिलाओ ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष रुप से धन्यवाद दिये है।
महिला दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सम्मान समारोह.का आयोजन

Nbcindia24
More Stories
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया