nncindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल व खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वावधान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आई.पी.एल की तर्ज पर राजहरा प्रीमियर लीग(RPL) का आयोजन स्वर्गीय श्री रविन्द्र भेड़िया जी एवम स्व मयंक की स्मृति में किया जाएगा ।
आयोजनकर्ताओं के अनुसार अप्रैल माह में आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिता इस वर्ष और अधिक भव्य होगी ।
आज दिनांक 8 मार्च को आयोजनकर्ताओं द्वारा श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करने कैम्प का आयोजन किया गया था , जिसमे डौंडी लोहारा विधानसभा के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया । कैम्प में खिलाड़ियों को अपने टीम में चयन करने सभी टीमों के मालिक उपस्थित थे । आज के इस आयोजन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर व ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर के हांथों हुआ एवम मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष विलियम भंवरा , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जयसवाल , युकां जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे सम्मिलित हुए ।
More Stories
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’
भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता: व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच तेज, दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश