परिक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी दल्ली राजहरा का परिवारिक मिलन समारोह।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । परिक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी दल्ली राजहरा का परिवारिक मिलन समारोह दिनॉक 07.03.2022
को शिकारी बाबा मंदिर प्रांगण में रखा गया था। आयोजन दो पाली में था। प्रथम पाली में परिक्षेत्र के सभी
महिलाओं एवं बच्चों का खेलकूद का कार्यक्रम था। महिलाओं का खुर्सी दौड़ में प्रथम किरण साह, व्दितीय
रेश्मी साहू, बालक वर्ग में प्रथम केशव साहू, व्दितीय गुलशन साहू, बलिका वर्ग में कु. देविका साहू . व्दितीय
तिसा साहू गोली चम्मच महिला वर्ग प्रथम सरिता साहू , व्दितीय राजेश्वरी साहू, सुई धागा महिला वर्ग
प्रथम पूर्णिमा साहू व्दितीय किरण साहू।
व्दितीय पाली में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथी श्री सोमन लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद,अध्यक्षता श्री तोरण लाल
साहू अध्यक्ष तह. साहू संघ, विशेष अतिथी अंजू साहू संगठन सचिव जिला साहू संघ, द्रौपती साहू सचिव
महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ, श्री गोविन्द साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, श्री बंशी लाल साहू बालोद
संघ,श्री परमानंद बालोद, श्री राधेश्याम संयुक्त संचिव जिला साहू संघ बालोद, श्याम लाल साहू प्रचार
सचिव बालोद में थे । श्मन लाल साहू ने अपने विचार रखा तहसील साहू संघ राजहरा संगठन एवं रचनात्मक कार्य में
अग्रणी है। हमारे समाज के लोगो को शिक्षा के साथ-साथ बहुमुखी विकास करना है। परिक्षेत्रीय परिवारिक
मिलन से क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा खुलकर सामने आती है ।ऐसे कार्यक्रम से सामाजिक गतिविधियों की
जानकारी एक दूसरे से सीखने की अच्छी पहल है।
श्री तोरण लाल साहू ने हमारा समाज रचनात्मक कार्य के माध्यम से समाज एवं सर्वसमाज के लोगो को
एक सूत्र बांधकर सर्वागीण विकास करना मुख्य उददेश्य है। जिससे समाज की रीति-नीति को समझे एवं
अपने व्यवहार में लाये।श्रीमति अंजू साहू ने नारी सशक्तिकरण के विषय में अपनी विचार रखी।

Nbcindia24

You may have missed