दल्लीराजहरा के अधिवक्ताओं ने रायगढ़ में हुई घटना पर रोष जताया ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । अधिवक्ता संघ रायगढ के अधिवक्ताओं के साथ नायब तहसीलदार/तहसीलदार एवम मातहत कर्मचारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार एवं झूठे एफ. आई, आर. के विरूध्द
दल्लीराजहरा अधिवक्ता संघ द्वारा पारित प्रस्ताव के विषय
में जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया गया ।विदित हो कि अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ नाय
तहसीलदार/तहसीलदार एवं मातहत कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए अधिवक्ताओं के खिलाफ़ दर्ज कराये गये झूठे एफ, आई. आर. के विरोध में अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा उठाये गये का जिला अधिवक्ता संघ बालोद द्वारा अनुशंसा करते हुए दोषी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारि
के खिलाफ सर्वसम्मति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तारतम्य में जिला अधिवकता संघ बालोद द्वारा दिनांक 21/02/2022 को यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिले के सम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का अनिश्चित काल तक बहिष्कार करते हुए के सभी अधिवक्ता उपरोक्त्त न्यायालयों के प्रकरणों में पैरवी करने से विरत रहेंगे, तथा संघ नोटरी अधिवक्ता तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाले दस्तावेज
शपथ पत्रों पर नोटरी कार्य से विरत रहेंगे। विरोध के दौरान अधिवक्ता जगेन्द्र भारद्वाज,इस्राइल शाह,मनोज प्रताप सिंह,मनोज खोब्रागडे, पवन गोयल, सलेसटी डिसूजा,पीताम्बर रावते,सुनील नंदी,लोकेंद्र भुआर्य,प्रवीण पटेल,उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed