बालोद/ केके स्पोर्ट्स क्लब अर्जुन्दा के द्वारा मटेवा रोड स्थित योगनाला मैदान में ग्रामीण स्तरीय कार्क बॉल प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के हाथों पूजा अर्चना व फीता काटकर शुभारंभ किया गया, इस मौके पर निषाद ने मैदान में बल्लेबाजी करते हुए जमकर हाथ आजमाएं।
माननीय संसदीय सचिव जी युवा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग की भागीदार को अहम माना गया है अगर हमें बदलाव लाना है तो युवाओ को समर्पित भावना और नीडरता के साथ आगे आना होगा, ताकि एक मजूबत समाज का निर्माण हों सके, क्रिकेट स्पर्धा में जिस तरह खिलाडी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत और संघर्ष करता है, इसी तरह अगर जीवन में सफलता प्राप्त के लिए अपने लक्ष्य पर मेहनत और संघर्ष करे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास देवांगन जी, श्री चंद्रकांत साहू जी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्जुंदा श्री अनुभव शर्मा जी, श्री मनोज साहू जी, आईटी सेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर साहू, नेमु साहू तुलेश सिंह, आयोजन समिति के सरजू यादव तारक सिन्हा सन्नी यादव डोमन यादव गिरधर सारथी शैलेन्द्र पटेल बिट्टू देवांगन भोला एवम समस्त युवा खिलाड़ी उपस्थित रहा।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख