
Nbcindia24/छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर के खमतराई इलाके में स्थित मुरूम खदान के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे नहाने गए हुए थे गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों बच्चे पानी से बाहर नहीं आ पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां देर रात से ही रेस्क्यू किया जा रहा था जिसके बाद आज सुबह खमतराई के मुरूम खदान के उस तालाब से दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है

बड़ा सवाल तो यह है कि
खदान के तालाब में डूबने से इसके पहले भी कई काल के गाल में समा गए. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम मौके पर नहीं किए गए हैं और ना ही वहां पर बैरिकेडिंग कर लोगों को जाने से रोका जाता है इसी बदइंतजामी ने आज एक बार फिर दो बच्चों को काल के गाल में डाल दिया है.. बहरहाल सरकंडा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी