मुरुम खदान में नहाने गए दो बच्चे की पानी में डूबकर मौत, जिम्मेदारी कौन…?

Nbcindia24/छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर के खमतराई इलाके में स्थित मुरूम खदान के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे नहाने गए हुए थे गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों बच्चे पानी से बाहर नहीं आ पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां देर रात से ही रेस्क्यू किया जा रहा था जिसके बाद आज सुबह खमतराई के मुरूम खदान के उस तालाब से दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है

बड़ा सवाल तो यह है कि
खदान के तालाब में डूबने से इसके पहले भी कई काल के गाल में समा गए. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम मौके पर नहीं किए गए हैं और ना ही वहां पर बैरिकेडिंग कर लोगों को जाने से रोका जाता है इसी बदइंतजामी ने आज एक बार फिर दो बच्चों को काल के गाल में डाल दिया है.. बहरहाल सरकंडा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed