बालोद जिला प्रवास के दौरान व्हीएचपी के प्रान्त मंत्री ने कहा सामाजिक समरसता के लिए करें प्रयास

Nbcindia24/ देवरी बंगला- बालोद जिला प्रवास के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पाण्डेय, प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र वर्मा, विभाग प्रचारक हेमन्त नाग ने देवरी में श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं से मिलकर निधि सर्मपण अभियान की समिक्षा की। इस श्री पाण्डेय कहा कि हम सभी को समाजिक समरसता बनी रहे ऐसा कार्य करना चाहिए संत महात्मा व महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते हम सभी के लिए पूजनीय हैं और हम सबको मिलकर उनका प्रत्येक जंयती व समारोह मनाना चाहिए इससे आपस में भाईचार कायम रहेगा। उन्हाने कहा कि जातियों से उपर उठकर हमें धर्म के लिए कार्य करने चाहिए अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मूलरूप से धर्म को अपना पहचान बनाने की आवश्यकता है इससे हम संगठित होकर राष्ट्र उत्थान मंे अपनी सहभागीता निभा सकते हैं। सभी समाज व समप्रदाय के लोगों को मिलकर हिंदू धर्म से संबधित आयोजन करना चाहिए आज सभी अपनी पहचान जातियों से कराते हैं जिससे हमारी एकजुटता और समरसता प्रभावित हो रही है इसी दूरी को मिटाने अब एकजुटता दिखाने का समय है।
इस दौरान निधि समर्पण अभियान से जुड़े कार्यकर्ता शिव कुमार धरमगुड़े ने बताया कि क्षेत्र से लगभग तीन लाख रूपये की समर्पण राशि अबतक जमा किया जा चुका है इसके अतिरिक्त अंतिम संग्रह की राशि का संकलन कर बैंक में जमा करायी जावेगी। उन्होने बताया कि अंचल में निधि समर्पणकर्ताओं ने राम मंदिर के लिए दिल खोलकर पुरे श्रद्धा भाव से निधि समर्पित किए जिसके लिए हम सभी कार्यकर्ता उनके हृदय से अभारी हैं। इन्दरचंद बाफना ने कहा कि निधि समर्पण में हिस्सा लेकर विशेष अनुभुति हुई है रामकाज में सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नुकमदास साहू, विवेक वैष्णव, गजेन्द्र सिन्हा, ललित तिवारी, उत्तम साहू, डिसोक जांगड़े, अजय साहू, हेमलाल देशलहरा उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed