nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । दल्ली राजहरा गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा के प्रांगण में जन सहयोग एवं नगरपालिका की निधि से नवनिर्मित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता जी भगवती देवी शर्मा की नवनिर्मित स्मारक प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धा एवं शिव मंदिर का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह दिनांक 28 /2 /2022 दिन सोमवार समय दोपहर 3:00 बजे रखा गया है
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीयाश्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता श्री शिवकुमार कलिहारी मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा विशेष अतिथि श्री शीबू नायरजी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा श्री दिलीप पाणिग्रही जी प्रांतीय संयोजक गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ जोन श्री ओम प्रकाश राठोर जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ जोन श्री एस पी सिंह जी संयोजक उप जोन गायत्री परिवार दुर्ग-भिलाई श्री बी.एस .अटनागरजी जिला समन्वयक गायत्री परिवार जिला बालोद श्री तपन सूत्रधार जी मुख्य महाप्रबंधक आई.ओ. सी. दल्लीराजहरा श्री अशोक बाम्बेश्वरजी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा होंगे तथा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 1 मार्च 2022 दिन मंगलवार को सुबह 7:00 बजे भगवान शिव जी का रूद्र अभिषेक तथा सुबह 9:00 से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया अतः बालोद जिला की समस्त गायत्री परिजनों एवं भक्तजनों एवं आम नागरिकों को भाव भरा आमंत्रण है आप सपरिवार उक्त कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने की कृपा करेंगे उक्त जानकारी शिवकुमार कलिहारी मुख्य ट्रस्टी द्वारा दिया गया ।
More Stories
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।