Big न्यूज़:- पेड़ पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की शव, जांच में जुटी पुलिस

बालोद जिले के थाना गुरुर चौकी पुरूर क्षेत्र अंतर्गत धमतरी-कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओनाकोन्हा जंगल में पेड़ पर लटकते प्रेमी जोड़े की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, दोनों की पहचान धमतरी निवासी के रूप में की गई, जिसमे प्रेमी गगन मारकंडे लगभग 20 वर्ष व प्रेमिका 17 से 18 वर्षीय बतलाए जा रहे जो धमतरी में एक ही मोहल्ले की रहने वाले थे।

 

मामले की सूचना मिलते ही dsp, गुरुर थाना प्रभारी व पुरूर चौकी प्रभारी के साथ पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँच पूरे मामले की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।

खबर लिखे जाने तक घटना का कारण अज्ञात है।

Nbcindia24

You may have missed