छत्तीसगढ़ के धमतरी में छेड़छाड़ के आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान ने एक शादीशुदा महिला से उसके घर में घुसकर गंदी हरकत की थी. इसके बाद जब महिला चिल्लाने लगी तो वह भाग निकला था. मगर अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक ITBP(भारत तिब्बत सीमा पुलिस) का जवान डोगार सिंह जांगड़े(30) विशाखापट्टनम में पदस्थ है. कुछ दिन पहले छुट्टी होने पर वह अपने घर करेली बड़ी आया हुआ था. इसी दौरान उसने 12 फरवरी को महिला से घर में छेड़छाड़ की थी. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को सुबह 11 बजे वह घर पर अपने बच्चों के साथ थी. बच्चे बाहर खेल रहे थे. घर के बाकी लोग काम से बाहर गए हुए थे. उसी वक्त डोगार सिंह उसके घर में घुस गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने बताया कि बार-बार जब उसने जवान को मना किया तो भी वह नहीं माना. वह बार-बार जबरदस्ती करने लगा. इस पर महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. जिसके बाद जवान मौके से फरार हो गया. बताया गया कि घटना के बाद महिला ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी जवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका