nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा कश्मीर की पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया । नगर के बस स्टेशन नियोगी चौक पर 1 मिनट का मौन रखकर शहीदों की याद में दीप जलाए गए भारत माता की जय वंदे मातरम के ना रे के साथ शहीद वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए गए जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें अध्यक्ष अंकुर सिंघानिया गजेंद्र दास विकी जयसवाल जसवंत नायक निलेश श्रीवास्तव सुनील पाकर अर्जुन राय अरविंद सौरभ नितिन सहारे कुणाल कथूरिया आकाश चतुर्वेदी
प्रेम निषाद आशीष तिवारी शशांक तिवारी संजू कुशवाहा और अनेकों बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए ।
Nbcindia24

