nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बालोद जिले में कोविड19 से बचाव हेतु द्वितीय डोज़ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता,फ्रंटलाइन कार्यकर्ता,60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कोमॉर्बिड नागरिकों का द्वितीय डोज़ के 9 माह पश्चात लगने वाले प्रीकॉशन डोज़ टीकाकरण के लिए महाअभियान दिनांक 14.02.2022 दिन सोमवार को आयोजित किया गया । आम जन की सुविधा को देखते हुए पूरे जिले में 421 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं ।
स्वााास्थ्य सुुपर वाइजर दल्ली राजहरा रेखुराम साहू नहीं लोगों से अपील करतेेे हुए कहा कि जिनकी भी टीकाकरण की दूसरी खुराक एवं प्रीकॉशन डोज़ लगना शेष है वे सभी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराये। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी हेतु अपने गांव के ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क करें। टीकाकरण एवं कोविड उचित व्यवहार ही कोरोना से बचने में सहायक होगा। आप सभी आमजन के सहयोग से ही हम कोरोना जैसी घातक बीमारी मुक़ाबला कर सकेंगे। आइये हम सभी मिल कर इस टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनायें। मास्क पहने , शारीरिक दूरी का पालन करें, साबुन से हाथ धोते रहें।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल