nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी व नगरपालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी के नेतृत्व में डिजिटल मेम्बरशिप के तहत अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोडने हेतु बैठक आहूत की गई , जिसमे मुख्य रूप से जिला डिजिटल मेम्बरशिप प्रभारी आलोक चंद्राकर जी , सेवादल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोश पांडेय जी , जिला महामंत्री रत्ती राम कोसमा जी , नगर पालिका के पार्षदगण रामजतन भारद्वाज , रोशन पटेल , चंद्रप्रकाश सिन्हा व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी तथा ब्लॉक पदाधिकारी युवराज साहू , प्रवीण शर्मा , जीतेन्द्र मेश्राम , नवीन कथूरिया , प्रवक्ता जब कुरेशी ,रूबी एंथोनी , विल्सन मथेउस एवम जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विलियम भंवरा , रामु शर्मा , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप बबलू , युवा कांग्रेस जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल , सेवादल प्रदेश मीडिया समन्वयक सी.चंद्रहास , जिला महासचिव शुभम गुप्ता , विधानसभा महासचिव जावेद खान व अन्य प्रकोषष्ट के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में प्रभारी आलोक चंद्राकर जी ने सभी जोन प्रभारियों को सदस्यों को जोड़ने हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदत्त की व उन्हें मेम्बरशिप एप्प से जुड़ी जानकारी प्रदान की ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल