nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । राजहरा माइंस राजहरा फुटबाल क्लब के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बेहरा के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी से सौजन्य मुलाकात करते हुए राजहरा नगर में 7-ए साईट
एस्ट्रोटर्फ फुटबाल ग्राउण्ड बनाने की मांग करते हुए एक पत्र सौपा गया। विदित हो कि दल्ली राजहरा में हमेशा ही फुटबाल के अधिक से अधिक खिलाड़ी नेशनल लेवल के लिए जाते हैं और सुबह-शाम बहुत सारे लोग जो फिटनेस के लए भी फुटबाल खेलने आते है और फुटबाल से दल्ली राजहरा
ग्राउण्ड में भी आकर्षण बना रहता है। फुटबाल का एस्ट्रोटर्फ ग्राउण्ड बनाने से दल्ली राजहरा में पुनः फुटबाल का विकास होगा और दल्ली राजहरा शहर का नाम रौशन होगा तथा अधिक से अधिक फुटबाल खिलाड़ी नेशनल लेवल
तक खेल सकेगें और यह भी चाहते है कि जो लोग सुबह शाम फुटबाल एवं फिटनेस के लिए आते हैं एस्ट्रोटर्फ बनजाने से उनकी रूचि और भी बढ़ेगी एवं दल्ली राजहरा शहर में पहला एस्ट्रोटर्फ ग्राउण्ड का आगमन भी होगा।
इस अवसर पर सचिव त्रिनाथ नायडु, संगठन सचिव गौतम बेरा,वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी रवि कान्त नायडु, दिलीप थाना, विनय सिंह, दिपकशर्मा,नागेश्वर, दिलराज बहादूर, शिवम नायक, देशांत, बन्टी, डोमेन्द्र, चिन्तामणी लोकेश सहित बहुत से जुनियर व सीनियर फुटबाल खिलाडी उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने व आने वाले दिनों में एक टूर्नामेंटआयोजित करने की बात कही।
More Stories
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।
GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
BALOD: मदद के नाम पर 4 लाख 66 हजार की धोखाधड़ी, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज।