बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से विभिन्न वार्डों के बस्ती क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने अधिकारियों के साथ किया सर्वे

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के कुछ वार्डों के बस्ती क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या से जूझ रहे रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार एवं नगर प्रशासन के महाप्रबंधक व्हीके श्रीवास्तव से चर्चा कर बीएसपी के पाइपलाइन से बस्ती क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पॉइंट स्थापित करने का आग्रह किया था,जिसपर बीएसपी प्रबंधन द्वारा सहमति दे दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक-02,03,04,05,22,23 व 24 के बस्ती वाले क्षेत्रों में पहुँचकर पेयजल आपूर्ति हेतु बीएसपी के पाइपलाइन से पॉइंट स्थापित करने के लिए स्थल का चिन्हांकन किया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि कुछ वार्ड के बस्ती वाले क्षेत्रों के नागरिक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं,उक्त समस्या को त्वरित रूप से संज्ञान में लेते हुए सार्थक पहल किया गया है। बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से उपरोक्त वार्डों में बीएसपी के पाइपलाइन से पॉइंट स्थापित किया जाएगा जिसके लिए स्थल भी चिन्हांकित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होने से नागरिकों को राहत मिलेगा। इसी क्रम में नगर की महत्वाकांक्षी जल आवर्धन योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है,प्रत्येक नागरिक के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान बीएसपी नगर प्रशासन के डीजीएम रामदेव भगत,वार्ड क्रमांक-02 पार्षद ममता नेताम,वार्ड क्रमांक-03 पार्षद सोनी मनोज दुबे,वार्ड क्रमांक-05 के पार्षद जनक निषाद,कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा,कांग्रेस नेता अनिल कोम्बे,जावेद खान उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed